भारत का दबाव आया काम, ब्रिटेन ने कोविशील्ड को दी मान्यता | Uk Approved Covishield Vaccine

2021-09-22 436

भारत द्वारा भारी दबाव बनाए जाने के बाद आखिरकार ब्रिटेन ने भारत में बनी कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' को स्वीकृत वैक्सीन मान लिया है और इसे लेकर नई ट्रैवल गाइडलाइंस जारी की गई हैं। हालांकि, इस कदम से फिलहाल भारत को इतनी जल्दी राहत नहीं मिलने वाली है। देखिए रिपोर्ट।